नई दिल्ली। एप्पल के बाद से लोगों को वनप्लस कंपनी ज्यादा पसंद आता है। एप्पल कंपनी का स्मार्टवॉच काफी महंगा आता है। लेकिन अब वहीं बताया जा रहा है कि वनप्लस कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही अपना स्मार्टवाच लॉन्च करेगी।
पढ़ें :- सिर्फ 200 रुपये में मिल रहा अनोखा हीटर, बिना बिजली के रूम को मिनटों में कर देगा गर्म
वनप्लस कंपनी मार्केट में जल्द ही अपनी एक नई स्मार्टवॉच वनप्लस का नॉर्ड सीरीज को लॉन्च करेगा। इन दिनों वनप्लस अपनी इस वैरियंट पर लगातार काम कर रही है।
इस घड़ी का नाम OnePlus Nord Watch होगा। वनप्लस नॉर्ड वॉच BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर लिस्ट हो चुकी है।
इस बीच टिपस्टर मुकुल शर्मा ने वनप्लस नॉर्ड स्मार्टवॉच को लेकर नई जानकारी साझा की है। नई वनप्लस वॉच में सर्कुलर डायल की जगह रेक्टेंगूलर डायल मिलेगा। इस घड़ी में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिया है।इसके अलावा स्क्रीनशॉट में नॉर्ड वॉच में मिलने वाले छह वॉच फेस भी सामने आ गए हैं।