लखनऊ। लखनऊ में गुड़ंबा मैकाले स्टैण्ड के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है। एटीएम में एक व्यक्ति के साथ अजीबों गरीब घटना हुई। एटीएम बूथ में आए एक व्यक्ति ने अधिक रुपये निकलने की सूचना दी थी। जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गुड़ंबा पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही एक्सिस बैंक अधिकारियों को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक रात में एटीएम बूथ में एक व्यक्ति रुपये निकालने आया था।
पढ़ें :- चार बहनों और मां को मौत के घाट उताकर बनाया वीडियो, कहा-योगी जी, इन्हें मत छोड़ना, ये चलाते हैं भूमाफिया गैंग, लड़कियों को बेचने का करते हैं काम
जिसने 500 रुपये का अमाउंट भरा था। लेकिन मशीन से पांच सौ की जगह 1100 रुपये निकल आए। यह बात व्यक्ति आस-पास के लोगों को बताई थी। मशीन से अधिक रुपये निकलने की जानकारी मिलते ही एटीएम पर भीड़ लग गई। लोग रुपये निकालने के लिए होड़ मचाने लगे। इस बात की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद एटीएम पर फोर्स को तैनात करते हुए बैंक प्रबंधन को सूचना दी गई है।