नई दिल्ली। लीडर, रोल मॉडल, जेंटलमैन गेम क्रिकेट के आइकन, भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह सफल एथलीटों में से एक हैं। विरोधी टीमों के लिए किसी बुरे सपने जैसे लगने वाले विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। रिकॉर्ड तोड़ने में मशहूर टीम इंडिया के इस कप्तान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इतने मशहूर विराट कोहली के बारे में सब ये भी जानना चाहते हैं कि, उनकी नेट वर्थ क्या है।
पढ़ें :- ODI और T20I में बल्लेबाजों की अब न चलेगी चालाकी; ICC करने जा रहा बड़ा बदलाव
विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या अब तक 137 मीलियन है और इसके जरिए भी वो मोटी कमाई करते हैं। विराट कोहली इस प्लेटफॉर्म पर हरेक प्रचार पोस्ट के लिए 5 करोड़ से ज्यादा वसूलते हैं।बीसीसीआइ की वार्षिक अनुबंध के जरिए उन्हें 7 करोड़ रुपये हर साल मिलते हैं क्योंकि वो ए प्लस की कैटेगरी में हैं। विराट कोहली आइपीएल के आइकल खिलाड़ी हैं और उन्हें आरसीबी की तरफ से हर सीजन में 17 करोड़ मिलते हैं। विराट कोहली टीवी पर बड़े-बड़े ब्रांड्स का प्रचार करते नजर आते हैं और इसके एवज में वो मोटी रकम वसूल करते हैं।