Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जानें किस खिलाड़ी ने कहा, मैं सिर्फ सीएसके के लिए खेलना चाह रहा था

जानें किस खिलाड़ी ने कहा, मैं सिर्फ सीएसके के लिए खेलना चाह रहा था

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को उनकी पूरानी आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि कल से आईपीएल के अगले सत्र 2022 के लिए खिलाड़ियों की बोली लग रही है। कल से शुरु हुआ मेगा आक्शन का ये कार्यक्रम आज भी चलेगा। चेन्नई के द्वारा खरीदे जानें के बाद दीपक काफी खुश नजर आये।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ और सिर्फ सीएसके के लिए खेलना चाह रहा था। मैं सीएसके के अलावा किसी और टीम की कल्पना भी नहीं कर सकता था। दीपक चाहर ने कहा, “सीएसके में वापस आकर वास्तव में खुश हूं और मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए माही भाई (एमएस धोनी) और प्रबंधन को बहुत-बहुत धन्यवाद।

मैं दूसरी टीम के लिए खेलने की कल्पना नहीं कर सकता था। मैं केवल सीएसके के लिए खेलना चाहता था।” दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर काफी समय से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि, वे पहले राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन दीपक चाहर हमेशा से एमएस धोनी की कप्तानी में खेलना पसंद करते हैं। यहां तक कि पिछले साल एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने जब खिताब जीता था तो वे टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे।

Advertisement