नई दिल्ली। हाल ही में अपनी कप्तानी में भारत की टीम को अंडर 19 विश्वकप में खिताबी जीत दिलाने वाले युवा खिलाड़ी यश धुल को भी आईपीएल के निलामी में खरीदार मिल गया है। यश को खरीदा है ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने। बता दें कि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
नीलामी में ऋषभ पंत की टीम ने उन पर अंतिम बोली लगाई और 50 लाख रुपये में धुल को अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली के जनकपुरी के रहने वाले धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़कर भारत को संकट से बाहर निकाला। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में लीग चरण में दो मैचों में नहीं खेले थे।
इसके बाद भी उन्होंने 4 मैचों में 229 रन बनाए। धुल मध्य क्रम में टीम की रीढ़ की हड्डी है। आईपीएल के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की निलामी की प्रक्रिया कल से चल रही है। अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं श्रेयस अय्यर जिन्हें केकेआर की टीम ने खरीदा है।