नई दिल्ली। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर दोहराया है कि विराट कोहली को अपने दिमाग को तरोताजा करने के लिए ब्रेक लेने की जरूरत है। रवि ने कहा ”मुझे लगता है कि एक ब्रेक उसके लिए सही है क्योंकि उसने नॉन-स्टॉप क्रिकेट खेला है और उसने सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी की है। ब्रेक लेना उसके लिए समझदारी होगी। आप जानते हैं, कभी-कभी आपको संतुलन बनाना पड़ता है।
पढ़ें :- Kho Kho World Cup 2025 Schedule: पहले खो-खो वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी; जानें- भारत की कब किससे होगी भिड़ंत
उन्होंने कहा, ”अगर ऐसा है, तो आप 14-15 साल तक खेले हैं। विराट ही नहीं, मैं किसी अन्य खिलाड़ी को बताऊंगा। अगर आप भारत के लिए खेलना और अच्छा करना चाहते हैं, तो आपको वह लाइन खींचनी होगी, जहां आप उस ब्रेक को लेना चाहते हैं और आदर्श ब्रेक ऑफ-सीजन होगा जहां भारत नहीं खेल रहा है और भारत केवल आईपीएल के दौरान नहीं खेलता है।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। टीम के स्टार बल्लेबाज रहे विराट इस सीजन 9 मैचों में सिर्फ 128 रन ही बना सके हैं। पिछले 5 मैचों में कोहली सिर्फ 22 रन बना सके हैं। इस दौरान वह लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं।