शुक्रवार शाम को 71नेशनल अवार्ड की लिस्ट जारी की गयी। जो की 2023 की फिल्मों के लिए है। इसमें ‘जवान’ और विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं जहां बड़े बड़े एक्टर एक नेशनल अवार्ड के लिए तरसते हैं वहीं एक्टर अनंत वी जोशी को दो अवार्ड्स मिला है। आइए जानते है कौन है अनत वी जोशी जिनहोने इतना बड़ा कमाल किया है।
पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
‘कटहल’ और ’12th फेल’ में अनंत
बता दें बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ‘कटहल’ और फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली ’12th फेल’ दोनों ही मूवी में भी अनंत वी जोशी ने काम किया है। फिल्म ‘कटहल’ में उन्होंने सान्या मल्होत्रा के बॉयफ्रेंड और उनके जूनियर का किरदार निभाया था। वहीं, ’12th फेल’ में उन्होंने विक्रांत मैसी के दोस्त का कैरेक्टर प्ले किया था। दोनों ही फिल्मों में उनके काम को सराहा गया था। ये जानने के बाद एक्टर बेहद खुश हुए की उनकी एक नहीं दो दो फिल्मों को अवार्ड मिला है।
When purpose meets passion, magic happens
#Kathal wins Best Hindi Feature Film at the 71st National Film Awards @EktaaRKapoor #ShobhaKapoor @guneetm #AchinJain @sanyamalhotra07 #AnantvJoshi #VijayRaaz @rajpalofficial @netflix_in #MonikaShergill @sikhyaent pic.twitter.com/VR8gsYwFah — BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) August 1, 2025
पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?
जानिए कौन हैं अनंत वी जोशी?
एक्टर अनंत वी. जोशी का पूरा नाम अनंत विजय जोशी है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म ‘वोह 5 दिन’ से की थी, लेकिन उन्हें लोगों के बीच पहचान ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘वर्जिन भास्कर’ से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब तक उन्होंने करीब 20 फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, जिसमें नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली ‘कटहल’ और ’12th फेल’ भी शामिल हैं।
जानिए क्या बोले अनंत
अपनी फिल्म को नेशनल अवार्ड जीते हुए देखकर अनंत ने कहा की वो बेहद खुश है वो ‘कटहल’ और ’12th फ़ेल जैसे फिल्म का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि उनके लिए दोनों मूवी को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होते देखना बेहद गर्व की बात है। इसके बाद वो दोनों फिल्मों के डायरेक्टर को धन्यवाद किया।
पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ