नई दिल्ली। श्रीलंका के साथ खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज के अब तक खेले गये दो मैचों में रोहित शर्मा के द्वारा विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर भेजने के फैसले की प्रशंसा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने की है। मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके लिखा, ”रोहित शर्मा से इन दिनों हाथ मिलाने से पहले सावधान रहिए, जो कुछ भी वह छू रहें सोने में बदल जा रहा है।”
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
Be careful to shake hands with Rohit Sharma these days. Anything he touches turns to gold. Shreyas at No.3, rotation of players, bowling changed. Every move, a master stroke. #Goldentouch @ImRo45
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 27, 2022
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोहित का बतौर कप्तान रिकॉर्ड अब भी काफी शानदार है। वह घर में सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उनकी अगुआई में भारतीय टीम ने शनिवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेले गए दूसरे T20I मैच में श्रीलंकाई टीम को सात विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।