नई दिल्ली। आईपीएल के 15 वें सत्र में मुंबई इंडियंस ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गये चार मैचों में से सभी मैच में रोहित की कप्तानी वाली टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम खेल के हर विभाग में नाकाम साबित हुई है। सूर्यकुमार यादव की वापसी से टीम की बल्लेबाजी तो मजबूत हुई है, लेकिन गेंदबाजी में कमियां अभी भी साफ नजर आ रही हैं।
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एनालिस्ट संजय मांजरेकर ने कहा है कि उन्हें लगा था कि रोहित शर्मा भी आईपीएल में विराट की तरह कप्तानी छोड़ देंगे, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। संजय मांजरेकर ने कहा कि रोहित पिछले तीन सीजन से कुछ खास खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं और साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी कोई बहुत जबर्दस्त नहीं लगा है।
मुझे लगा था कि वह इस आईपीएल से पहले कीरोन पोलार्ड को कप्तानी सौंप देंगे और विराट की तरह बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरेंगे। इसके अलावा संजय मांजरेकर का मानना है कि मुंबई इंडियंस के लिए और बल्लेबाजों को भी प्रदर्शन करना होगा। सिर्फ सूर्यकुमार यादव के तेज खेलने से कुछ नहीं होगा। मांजरेकर ने साथ ही कहा कि पोलार्ड पर उन्हें पूरा भरोसा है और वह प्रेशर वाले मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करेंगे, लेकिन वहां तक पहुंचना है और वह पोलार्ड के ऊपर नहीं है।