नई दिल्ली। आज आईपीएल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद टीम मुम्बई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच खेला जाना है। मुंबई इंडियंस को इस सीजन में शुरुआती पांचों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम अगर आज भी हार जाती है तो प्लेऑफ के लिए आगे की उसकी राह काफी मुश्किल हो जाएगी।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को ऐसा नहीं लगता है। अख्तर ने भविष्यवाणी की है कि मुंबई इंडियंस की टीम आज लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर टूर्नामेंट में विजयी वापसी करेगी। शोएब ने कहा कहा, ‘मुंबई इंडियंस टीम जब तक शुरू में चार-पांच मैच हार ना जाएं तब तक जागती नहीं हैं।
मैं भविष्यवाणी करता हूं कि मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देगी। ये एक ऐसी टीम है जो पीछे से आकर वापसी करती है। पिछले कई आईपीएल सीजन इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। मेरी भविष्यवाणी ये है कि मुंबई इंडियंस की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। मेरा मानना है कि मैनेजमेंट काफी शानदार है और ये अंत तक संघर्ष करेंगे।’