नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान समय में कमंटेटर की भूमिका निभाने वाले आकाश चोपड़ा ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। आकाश ने कहा कि सभी आईपीएल की टीमें जानती हैं कि मुंबई की टीम के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई ऐसा नहीं है जिससे डरने की कोई जरुरत है।
पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
भारत के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह और उनके गेंदबाजी कौशल के लिए उनकी तारीफ की। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस की टीम पर बुमराह के प्रभाव के बारे में भी बताया। मुंबई इंडियंस एक्शन में वापस आएगी, जब वे बुधवार रात को एक ब्लॉकबस्टर मैच के लिए पंजाब किंग्स से भिड़ेंगे। मुंबई इंडियंस चार मैच इस सीजन में हार चुकी है। ऐसे में टीम के लिए ये मुकाबला अहम होगा।