नई दिल्ली। भारत के कप्तान विराट कोहली पिछले कई परियों में शतक नहीं लगा पाए हैं। विराट ने अच्छी परियां तो खेली है पर वो शतक में उसे तब्दील नहीं कर पाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली(Virat Kohli) अपनी पुरानी फॉर्म में लौटने के बाद बड़े शतक बनाना शुरू कर देंगे।
पढ़ें :- Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज; जानें- कोच गंभीर और सिलेक्टर्स की पहली पसंद
इंग्लैंड के खिलाफ हाल में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वो सेंचुरी नहीं जड़ पाए। उनसे उम्मीद थी कि वो वहां सेंचुरी जड़ेंगे। कपिल देव (Kapil Dev) ने आगे कहा, ‘ग्राफ निश्चित रूप से ऊपर और नीचे हो गया है, लेकिन कब तक? 28 से 32 वर्ष की आयु ही तो वास्तव में नए आयाम छूने की उम्र होती है।
वह अब अनुभवी और परिपक्व हैं। अगर विराट अपने पुराने फॉर्म में लौट आए तो वह ना केवल शतक या दोहरा बनाएंगे बल्कि वह आपको 300 रन की पारी खेलकर भी दिखा देंगे। वह अब काफी परिपक्व हो चुके हैं। कोहली की फिटनेस (Fitness) की बात करें तो उसमें कोई कमी नहीं है। उन्हें बस खुद को पहचानने और बड़ी पारियां खेलने की जरूरत है।