इंटरनेट की दुनिया ने हॉलीबुड, टीवी और अन्य कलाकारों को ओटीटी के कई प्लेटफार्म दिये है। ओटीटी के इन प्लेटफार्म पर रिलीज फिल्मो और वेब सीरीज के माध्यम से कलाकार अपनी कला का लोहा मनवा रहे है और लोगो की पंसद बने हुए है। ओटीटी और वेब सीरीज की दुनिया में इस साल जुलाई 2022 से सितंबर 2022 तक जिन कलाकारो का दबदबा रहा है, उनकी लिस्ट ऑर्मेक्स मीडिया ने जारी कर दी है। इस लिस्ट में पहला नाम कालीन भैया के नाम से प्रसिद्ध कलाकार पंकज त्रिपाठी का है। जानिये ओर किस-किस कलाकार का नाम है लिस्ट में शामिल।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
1 पंकज त्रिपाठी
ओटीटी पर रीलीज वेब सीरीज मिर्जापुर ने काफी नाम कमाया था। मिर्जापुर सीरीज में कालीन भैया के नाम से प्रसिद्ध हुए कलाकार पंकज त्रिपाठी ने पिछले साल भी ओटीटी की दूनिया में पहला स्थान पाया था और इस साल भी पंकज त्रिपाठी ही पहले स्थान पर बने हुए है। पंकज त्रिपाठी काफी लंबे समय से बॉलीवुड से जुडे हुए है। उन्होने बहुत सी फिल्मो में अपनी कलाकारी के जरीय यादगार किरदार निभाये है, मगर ओटीटी की दुनिया ने पंकज त्रिपाठी को एक अलग ही पहचान दी है। पंकज त्रिपाठी ने ओटीटी पर मिर्जापुर के अलावा क्रिमिनल जस्टिस, क्रिमिनल गेम्स जैसी कई सुपरहिट सीरीज में अपनी अदाकारी दिखाकर लोगो का दिल जीता है। आने वाले समय में वह मिर्जापुर वेब सीरीज का तीसरे भाग में भी नजर आयेंगे।
2 मनोज वाजपेयी
बॉलीबुड़ के मशहूर कलाकार मनोज वाजपयी को इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा गया है। मनोज वाजपेयी ने ओटीटी की दुनिया में भी अपनी अलग छाप छोड़ी है। ओटीटी पर उनकी वेब सीरीज द फैमली मैन को लोगो ने काफी पंसद किया है। वो इसके दो सीजन में काम कर चुके है और जल्द ही तीसरे सीजन में देखने को मिलेगें। इसके अलावा मनोज वाजपेयी ने सीक्रेट्स ऑफ सिनौली, रे और सूप वेब सीरीज में भी कलाकारी दिखाई है।
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
3 जितेन्द्र कुमार
ओटीटी प्लेटफार्म पर रीलीज वेब सीरीज पंचायत को लोगो का काफी प्यार मिला है। पंचायत वेब सीरीज में अभिषेक सर नामक किरदार को जितेन्द्र कुमार ने अपनी अदाकारी से लोकप्रिय कर दिया। इस साल जितेन्द्र कुमार को ओटीटी सितारो की लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है।
4 सामांथा रुथ प्रभु
द फैमली मैन वेब सीरीज के दूसरे सीजन से साउथ फिल्मो की स्टार सामांथा रुथ प्रभु ने ओटीटी की दुनिया में शुरुआत की थी। इस सीरीज में निभाये अपने रोल के कारण वह ओटीटी में काफी लोकप्रिय हो गई। सामांथा को इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रखा गया है।
पढ़ें :- Video : ‘लेट्स मीट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
5 नवाजुद्दीन सिद्दकी
नवाजुद्दीन सिद्दकी काफी लंबे समय से बॉलीवुड ़ की फिल्मो में अपनी कलाकारी से लोगो का दिल जीतते आ रहे है। ओटीटी की दुनिया में भी नवाजुद्दीन सिद्दकी काफी प्रसिद्ध है। नवाजुद्दीन सिद्दकी इस साल की ओटीटी स्टार लिस्ट में पांचवे नंबर पर बने हुए है।