Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. One Nation-One Election की कमेटी से जानें क्यों हटे अधीर रंजन, बोले-रात 11 बजे ‘मुझसे किसी मंत्री ने नहीं, बल्कि बाबू…’

One Nation-One Election की कमेटी से जानें क्यों हटे अधीर रंजन, बोले-रात 11 बजे ‘मुझसे किसी मंत्री ने नहीं, बल्कि बाबू…’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) के लिए गठित की गई समिति से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को एक पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह इस समिति में शामिल नहीं हो पाएंगे। हालांकि, अधीर रंजन (Adhir Ranjan) द्वारा समिति से हटने के फैसले को लेकर भाजपा हमलावर रूख अपनाए हुए है।

पढ़ें :- 'एक देश एक चुनाव' बिल के लिए JPC गठित; लोकसभा व राज्यसभा इन सांसदों को बनाया गया सदस्य

भाजपा द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद अब अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury)  ने पूरे मामले को लेकर सफाई दी है। कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने इस समिति से हटने फैसला क्यों लिया? अधीर रंजन ने कहा कि 31 अगस्त की रात 11 बजे उनके कार्यालय के सचिव को पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मिश्रा का फोन आया था। प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने बताया कि सरकार एक समिति बनाने जा रही है और इस समिति में उन्हें भी शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस समिति के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Chairman Former President Ramnath Kovind) हैं।

अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury)  ने आगे कहा कि मैंने उनसे एक देश एक चुनाव से संबंधित कागजात भेजने के लिए कहा और उन्हें बताया कि डॉक्यूमेंट्स देखने के बाद मैं उन्हें अपने फैसले के बारे में बताऊंगा। उन्होंने कहा कि जब सीबीआई डायरेक्टर या फिर सीबीसी का चयन करते हैं तो उनके पास संबंधित दस्तावेज भेजा जाता है। इन्हें देखने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाता है। मैं बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के क्या बात करूंगा और वो भी एक अधिकारी के साथ। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस बारे में उनसने किसी मंत्री ने नहीं बल्कि एक अधिकारी ने पूछा था।

आठ सदस्यीय समिति में ये लोग हैं शामिल

बता दें कि एक देश एक चुनाव के लिए केंद्र सरकार ने आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Chairman Former President Ramnath Kovind) हैं।

पढ़ें :- मोदी सरकार पर कांग्रेस का जोरदार हमला, केसी वेणुगोपाल, बोले-भाजपा का मुख्य एजेंडा एक राष्ट्र-कोई चुनाव नहीं
Advertisement