Smartphone Hacking: आजकल स्मार्टफोन सभी के लिए जरूरी की साथ जरूरत बनकर रह गया है। ज्यादातर कामों को स्मार्टफोन के जरिए करना आसान हो गया है।
पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
आजकल हर कोई स्मार्टफोन पर डिपेंड है नेट बैंकिंग से लेकर स्कूल की फीस तक जमा इसी के माध्यम से किया जाता है स्मार्टफोन घर के हर एक सदस्य के पास होता है|
कुछ लोग इसका उपयोग सही तरीके से करते हैं जबकि कुछ गलत कामों के लिए करते हैं जहां एक तरफ या टेक्नोलॉजी लोगों को जीवन बदल रहा है वहीं दूसरी तरफ कई लोग इससे भारी नुकसान उठा रहे हैं|
पैसों की लेनदेन से लेकर अन्य ऑनलाइन कामों को करने के लिए फोन इस्तेमाल किया जाता है। स्मार्टफोन यूजर्स के बढ़ने के साथ-साथ हैकर्स की भी गिनती बढ़ती जा रही है। लोगों के फोन को हैक करने के लिए हैकर्स की नजर बनी हुई होती है।
अगर आप अपना ओटीपी दूसरे के साथ साझा करेंगे तो यह आपके लिए खतरे का घंटी कहलाएगा|
पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश
किसी भी अननोन पर्सन को अपना मोबाइल ना दें|