Steve Smith Praises Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) टूर्नामेंट इस वक्त अमेरिका और वेस्ट-इंडीज में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत बुधवार से आयरलैंड के खिलाफ करने जा रही है। इसी बीच इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर उनके सबसे बड़े कॉम्पटीटर ने एक बड़ा दावा किया है।
पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और कोहली के कॉम्पटीटर माने जाने वाले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को लेकर भविष्यवाणी की है। स्मिथ ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप 2024) में मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली होंगे। वह आईपीएल में शानदार फॉर्म दिखाकर आ रहे हैं और इसलिए मुझे लगता है कि वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे।’
बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। कोहली ने आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 741 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।