Kourtney Kardashian Pregnancy Pic: हॉलीवुड टीवी स्टार कोर्टनी कर्दाशियां (Kourtney Kardashian) अपने चौथे बच्चे के साथ गर्भवती हैं। कोर्टनी कर्दाशियां (Kourtney Kardashian) खुलकर अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं। आए दिन कोर्टनी अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें साझा करती हैं। अब उन्होंने कुछ मोनोक्रोम फोटोज को इंस्टाग्राम (Tnstagram Monochrome Photos) पर पोस्ट किया है।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
आपको बता दें, फोटोज में वो व्हाइट क्रॉप टॉप (White Crop Top) पहने बैठी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। अपनी पोस्ट में कोर्टनी कर्दाशियां (Kourtney Kardashian) ने प्रेग्नेंसी को भगवान का खूबसूरत आशीर्वाद बताया है। हालांकि इसके लिए वो ट्रोल भी हो रही हैं। लोगों का कहना है कि कोर्टनी कर्दाशियां (Kourtney Kardashian) की प्रेग्नेंसी इतनी लंबी चल रही है।
कुछ इस बात से नाराज हैं कि कोर्टनी कर्दाशियां (Kourtney Kardashian) छोटे कपड़े पहन अपना बेबी बंप दिखा रही हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘ये इतिहास की सबसे लंबी प्रेग्नेंसी है। बस भी करो।’ दूसरे ने लिखा, ‘आपकी प्रेग्नेंसी बीते दो वर्षों से चल रही है।’
एक और ने कमेंट किया, ‘छोटे कपड़ों में बंप दिखाना बंद करो।’ कोर्टनी कर्दाशियां ने ब्लिंक-182 बैंड के ड्रमर ट्रैविस बार्कर से 2022 में शादी की थी। इस वर्ष जून में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पति को उनके कॉन्सर्ट में दी थी।
वही ट्रैविस से पहले कोर्टनी, मीडिया पर्सनालिटी स्कॉट डिसिक के साथ रिश्ते में थीं। स्कॉट से उनके तीन बच्चे- एक बेटी और दो बेटे हैं। अब ट्रैविस के साथ वो अपने चौथे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं।