Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोविड 19 : असम के 7 जिलों में बाजार-रेस्टोरेंट सब बंद, फिर से लगा टोटल लॉकउन

कोविड 19 : असम के 7 जिलों में बाजार-रेस्टोरेंट सब बंद, फिर से लगा टोटल लॉकउन

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर लगभग खत्म हो रही इसी बीच असम में एक बार फिर संपूर्ण लॉक डाउन लगने जा रहा है। असम के 7 जिलों में कल 7 जुलाई से अगले आदेश तक टोटल लॉकउन लगा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान लगातार कर्फ्यू जैसी कड़ाई बरती जाएगी। कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा। आवश्यक वस्तुओं यानी दवा और दूध और राशन को छोड़ सभी दुकानें पूरी सख्ती के साथ बंद रहेंगी। पब्लिक और प्राइवेट दोनों तरह के परिवहन पर रोक लगाई गई है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

 

7 जिलों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन
सरकारी आदेश के मुताबिक गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, बिस्वनाथ और मोरीगांव जिलों को प्रतिबंधों के दायरे में रखा गया है। इसी के साथ ही फिलहाल अंतर्राज्यीय परिवहन पर भी रोक लगा दी गई है।

Advertisement