Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. सलमान खान राधे की वजह से नहीं बल्कि KRK इस वजह से हैं नाराज, मानहानि का मामला दर्ज

सलमान खान राधे की वजह से नहीं बल्कि KRK इस वजह से हैं नाराज, मानहानि का मामला दर्ज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान  के वकीलों ने KRK  के न दावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने इलज़ाम लगाया कि सलमान खान ने फिल्म ‘राधे’ के रिव्यू को लेकर उनपर मानहानि का मामला दर्ज कराया है। KRK ने बोला था कि उन्होंने सलमान की मूवी का नेगेटिव रिव्यू और उसकी खिल्ली उड़ाई थी जिसके कारण से अभिनेता नाराज हैं।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

इस केस में अब सलमान खान के वकील ने सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने जो जेस KRK के विरुद्ध दर्ज कराया है वो ‘राधे’ रिव्यू के लिए नहीं बल्कि अभिनेता पर भ्रष्टाचार, मनी लॉन्डरिंग के उनके इल्ज़ामों के लिए है।

सलमान खान और सलमान खान वेंचर्स के वकील DSK लीगल ने गुरुवर को जारी कर दिए है अपने बयान में बोला, “इस केस में डिफेंडेंट, मिस्टर KRK ने कई सारे ट्वीट्स और वीडियोज शेयर किये हैं जिसमें उन्होंने इलज़ाम लगाया है कि सलमान खान ने उनकी मूवी राधे के रिव्यू को लेकर उन्हें कोर्ट में घसीटा है।

ये मामले इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि KRK निरंतर ऐसे ट्वीट्स और वीडियोज शेयर कर रहे हैं जिसमें वो सलमान को भ्रष्ट बताते हुए इलज़ाम लगा  रहे हैं कि उनकी सामाजिक संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन फ्रॉड, हेरफेर और मनी लॉन्डरिंग के काम में लगी हुई है और सलमान एक डकैत हैं।”

अपने बयान में सलमान की लीगल टीम ने  बोला,   “KRK निरंतर सलमान के विरुद्ध में गलत और भड़काऊ बातें साझा कर रहे हैं जो उनकी छवि को खराब कर चुके है. ये सब करके KRK लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं. आज अदालत में KRK के वकील ने बोला कि वो अगली तारीख तक सलमान खान के विरुद्ध किसी भी तरह की आपत्तिजनक बातें साझा नहीं करेंगे. इस केस में अदालत ने इस स्टेटमेंट को दर्ज करते हुए अपना ऑर्डर पास कर दिया है.

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम

कहा गया कि इस केस में अगली सुनवाई 7 जून को होगी. KRK आरके ने ट्विटर पर सलमान खान और सलीम खान से अनुरोध करते हुए बोलाथा कि वो भविष्य में उनकी किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करे वाले है और इसलिए उनके विरुद्ध लिया गया केस वापस ले लिया जाए. हालांकि अब सलमान की लीगल टीम ने खुलासा किया कि मानहानि का केस राधे रिव्यू को लेकर नहीं किया गया है.

Advertisement