नई दिल्ली: फिल्म क्रिटिक्स कमाल आर खान इन दिनो विवादों से घिरे हुए हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसा बयान देते हैं अब हाल ही में कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में गायक मीका सिंह को चुनौती देते हुए उनपर बना गाना ‘केआरके कुत्ता’ रिलीज करने की चुनौती दी है।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
दरअसल जब सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ रिलीज हुई थी,उस दौरान केआरके ने फिल्म के रिव्यु के माध्यम से सलमान पर निशाना साधा था। इसके बाद सलमान खान ने केआरके पर मानहानि का दावा भी ठोक दिया था। इसी बीच कमाल आर खान को मीका सिंह ने भी लताड़ लगाई थी। दोनों ने जमकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किये थे।
So here's the teaser of #KrkKutta #barkingdog
Full video OUT on 11th June
Sung By one & only King @MikaSingh , & music by the very talented @ToshiSabrii #ShaaribSabri…
Thank you #kamaalRkhan for guest appearance now pls review the song after 11th Junepic.twitter.com/AKHQwKvZoi — kiNg Mika SiNgh Fc
(@MikaSinghFansC1) June 9, 2021
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
उसी दौरान मीका सिंह ने केआरके पर बना गाना ‘केआरके कुत्ता’ रिलीज करने की घोषणा की थी। उन्होनें कहा था कि वह जल्द ही ये गाना रिलीज करने वाले हैं। जिसका टीजर भी हाल ही में रिलीज किया है। मीका ने भी अपने सोशल मीडिया पर गाने का टीजर शेयर किया और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द गाना रिलीज करने वाले हैं।
टीजर में कुत्ते के भौंकने की बैकग्राउंड म्यूजिक दिया गया है। वीडियो में मीका सिंह अपनी टीम के साथ काम करते नजर आ रहे हैं। वही मीका सिंह के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया है।
Itna Bhaunkta Kyon hai, Agar Aukaat Nahi Hai Song release Karne Ki? Darr Mat, Bindaas Release Kar! Main Chahta Hoon Ki Tu Ek Baar song Release Karde! Fir Dekh!
— KRK (@kamaalrkhan) June 9, 2021
पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...
उन्होंने मीका सिंह का नाम लिए बिना लिखा है कि, ” यह गाना रिलीज करके दिखाएं।” केआरके ने ट्वीट में लिखा है, ‘इतना भौंकता क्यों है अगर औकात नहीं है सॉन्ग रिलीज करने की तो, डर मत बिंदास रिलीज कर, मैं चाहता हूं कि तू बस एक बार ये सॉन्ग रिलीज कर दे फिर देखl’ हालांकि मीका सिंह ने अभी तक केआरके के इस ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया है।