Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. 83 Box Office Collection को लेकर KRK ने कसा तंज, बोले- समोसा क्रिटिक्स ने फिल्म को दिए 5 स्टार

83 Box Office Collection को लेकर KRK ने कसा तंज, बोले- समोसा क्रिटिक्स ने फिल्म को दिए 5 स्टार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड क्रिटिक्स कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने बयानो के लिए विवादों से घिरें रहतें हैं। केआरके अक्सर फिल्मों के साथ ही साथ अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं। आपको बता दें, केआरके (KRK) अपने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल भी खूब होते हैं। वहीं कई बार तो उन्हें कानूनी नोटिस भी मिल चुके हैं।

पढ़ें :- जनता मोदी के नाम पर कब ले जिताई, अब जनता विकास चाह रही है : पवन सिंह

आपको बता दें, ऐसे में केआरके ने एक ट्वीट रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 83 को लेकर किया है। इस ट्वीट में केआरके ने कहा है कि रिलायंस (Reliance) जल्दी ही उनपर मानहानि का केस करेगा और वो उसकी तैयारी में है। इशके साथ ही केआरके ने 83 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (83 box office collection) को लेकर भी तंज कसा है।

83 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बोले केआरके

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने किया खुलासा, कहा- कास्टिंग एजेंट ने गर्लफ्रेंड को कास्ट करने के लिए किया था मुझे रिजेक्ट

केआरके ने कुछ देर पहले एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘आखिरकार रिलायंस मुझ पर डिफेमेशन (मानहानि) का केस करने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैंने 83 को बर्बाद कर दिया। बहुत देर कर दी मेहरबान आते आते। कल तक ये कह रहे थे कि फिल्म 400 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी क्योंकि समोसा क्रिटिक्स ने फिल्म को 5 स्टार दिए हैं और ये मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।’

वहीं इसके पहले भी केआरके ने 83 को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में केआरके ने लिखा था, ’83 का प्रमोशन कौन बनेगा करोड़पति, बिग बॉस, कपिल शर्मा शो सहित कई अन्य जगहों पर हुआ। समोसा क्रिटिक्स ने उसे 5 स्टार भी दिए। 200 बॉलीवुड के लोगों ने प्रमोट किया, लेकिन नतीजा- डिसास्टर। वहीं स्पाइडर मैन का कोई प्रमोशन नहीं, कोई समोसा क्रिटिक नहीं, बॉलीवुड ने झूठ नहीं कहा और नतीजा सुपरहिट।’

पढ़ें :- Kusha Kapila Hot Pic: कुशा कपिला ने शेयर की पिंक बिकिनी में हॉट तस्वीरें, इंटरनेट पर मचा तहलका
Advertisement