मुरादाबाद। उत्तराखंड (Uttarakhand) के काशीपुर (Kashipur) में खनन माफियाओं (Mining Mafia)ने बुधवार देर शाम मुरादाबाद पुलिस टीम (Moradabad Police Team) पर हमला बोला है। उन्हें बंधक बनाकर जमकर मारपीट की और गोलियां भी चलाईं। इसमें एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि चार सिपाहियों सहित कुल पांच घायल हुए हैं। मुरादाबाद पुलिस टीम (Moradabad Police Team) के इस ऑपरेशन ने कानपुर के बिकरू कांड (Kanpur Bikaru case) की याद दिला दी। आइए जानते हैं इस पूरे ऑपरेशन के बारे में-
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
बताया जा रहा है कि जिसके बाद से मुरादाबाद पुलिस ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना हमें बताएं यूपी पुलिस यहां खुस कर एक महिला कि हत्या कर दी। कुमाऊं रेंज के डीआईजी नीलेश आनंद ने कहना है कि मुरादाबाद पुलिस बिना सूचना दिए उत्तराखंड में आई और यहाँ ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक महिला की हत्या कर दी।
कुमाऊं रेंज के डीआईजी नीलेश आनंद ने कहना है कि मुरादाबाद पुलिस बिना सूचना दिए उत्तराखंड में आई और यहाँ ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक महिला की हत्या कर दी। pic.twitter.com/qmUxTIg7SJ
— priya singh (@priyarajputlive) October 13, 2022
पढ़ें :- एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? इस दिन हो सकता है शपथ समारोह
मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) ने जफर पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था। बुधवार की शाम की जफर की लोकेशन ठाकुर द्वारा तहसील मिली तो स्थानीय पुलिस व एसओजी की टीम जफर को पकड़ने ठाकुरद्वारा पहुंची तो खनन माफ़िया (Mining Mafia) जफर, वहां से उत्तराखंड की ओर निकल लिया। इसके बाद उसने एक घर में शरण ली।
बता दें कि बीते 13 सितंबर को खनन इंस्पेक्टर (Mining Inspector) और एसडीएम (SDM) के साथ बदसुलूकी की गई थी। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई थी।