Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. यूजीसी के नए नियम के विरोध में कूदे कुमार विश्वास, बोले-मैं अभागा ‘सवर्ण’ हूं मेरा, रौंया-रौंया उखाड़ लो राजा …

यूजीसी के नए नियम के विरोध में कूदे कुमार विश्वास, बोले-मैं अभागा ‘सवर्ण’ हूं मेरा, रौंया-रौंया उखाड़ लो राजा …

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नये नियमों पर कवि कुमार विश्वास (Poet Kumar Vishwas) का भी दर्द छलका है। उन्होंने एक फेसबुक में लिखा लिखा कि “चाहे तिल लो या ताड़ लो राजा, राई लो या पहाड़ लो राजा, मैं अभागा ‘सवर्ण’ हूं, मेरा रौंया-रौंया उखाड़ लो राजा।” कवि कुमार विश्वास भी यूजीसी द्वारा जारी किए गए नए नियमों के खिलाफ हैं।

पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद के बीच सीएम योगी के समर्थन में डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह ने दिया इस्तीफा

Advertisement