Kundali Dosh : राहु छाया ग्रह है। ज्योतिष में काफी महत्व प्राप्त करने वाला ये ग्रह है। कुंडली में राहु की चाल जानने के लिए लोग उत्सुक रहते है। राहु से अनिष्ट का भय लोगों को बना रहता है। ज्योतिष शास्त्र के पंडितों का मानना है कि राहु सांसारिक समृद्धि का प्रतीक है। प्राचीन ऋषियों ने राहु को राजनयिक ग्रह बताया है। राहु 3 नक्षत्रों पर शासन करता है – मेष, स्वाति और शतभिषा।
पढ़ें :- Utpanna Ekadashi 2024 : उत्पन्ना एकादशी का व्रत करने से सीधे बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है, इस शुभ योग में मनाई जाएगी
कुंडली में राहु को शांत रखने के लिए करें ये उपाय
1.अगर आपको अपनी कुंडली में राहु की स्थिति को शांत रखना है, तो घर या आंगन में कोई भी ऐसा चीज न जलाएं, जिससे धुआं उत्पन्न हो, इसके अलावा रसोईघर में कभी चिमनी नहीं रखना चाहिए।
2.भगवान शिव को बेल पत्र और धतूरे का फूल अवश्य चढ़ाएं और राहु यंत्र रखें।
3.नशे का प्रयोग करने से बचें।
4.उत्तम गोमेद यंत्र धारण करें।
5.पक्षियों को दान जरूर डालें।
6 राहु मंत्र – ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः का जाप करें।