Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Shilpa Shetty की छोटी बहन Shamita Shetty को पसंद करने लगे हैं कुंद्रा, ऐसे हुआ खुलासा…VIDEO

Shilpa Shetty की छोटी बहन Shamita Shetty को पसंद करने लगे हैं कुंद्रा, ऐसे हुआ खुलासा…VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: टीवी का सबसे फेमस और सबसे ज्यादा टीआरपी वाले शो में से एक बिग बॉस (Big boss) है। इस शो मेन आपको ड्रामा एक्शन और रोमांस सब नजर आएगा। दरअसल, बिग बॉस 15 के शुरू होते ही स्पाइसी कंटेंट ऑडियंस (Spicy Content Audience) को बहुत आकर्षक कर रहा है। प्रतियोगियों की लड़ाई-झगड़ों के साथ-साथ घर में प्यार की हवाएं भी चलने लगी हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको बता दें, माइशा एवं ईशान की प्रेम कहानी के पश्चात् अब घर में करण कुंद्रा (Karan Kundra) एवं शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के नाम की भी चर्चा होने लगी है। कुछ प्रतियोगियों को लगता है कि करण कुंद्रा (Karan Kundra) शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को लाइक करने लगे हैं।

हाल ही के एपिसोड में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, विधि पांड्या किचन में उपस्थित थे। इस के चलते तेजस्वी प्रकाश करण से पूछती हैं कि क्या वो शमिता शेट्टी को पसंद करने लगे हैं? इसके उत्तर में करण कुंद्रा बोलते हैं- मैंने अपने जीवन में कभी उससे ठीक से बात भी नहीं की है। उनकी पर्सनालिटी बेहद अधिक स्ट्रिक्ट है। यह बोलने के पश्चात् करण कुंद्रा जोर-जोर से हंसने लगते हैं तथा उनके साथ बाकी लड़कियां भी हंसने लगती हैं।

वही बात यदि शमिता शेट्टी की करें तो उन्हें शो में अक्सर ही उनके बिग बॉस ओटीटी के कनेक्शन राकेश बापट को याद करते हुए देखा जाता है। वहीं, दूसरी तरफ करण कुंद्रा घर की लड़कियों के साथ इतना क्लोज दिखाई नहीं देते हैं। मगर फिर भी घर में यह चर्चा हो रही है कि करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को पसंद करने लगे हैं। ऐसे में प्रशंसक भी यह जानने के लिए बहुत उत्साहित हैं कि क्या करण वास्तव में शमिता शेट्टी को मन ही मन में लाइक करने लगे हैं या नहीं।

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
Advertisement