नई दिल्ली। भारतीय टीम ने आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी शायद इंग्लैंड जाने के बाद शुरू की थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने काफी पहले WTC फाइनल के लिए अपनी कमर कसनी शुरू कर दी थी। जी हां, ये सच है और यही वजह है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली लाख चाहते हुए भी काइल जैमीसन का तोड़ नहीं ढूढ़ सके।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
बावजूद इसके के वे इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2021 के दौरान उनकी ही कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी का हिस्सा थे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन आइपीएल 2021 के दौरान अपने यहां से अपने साथ दो ड्यूक्स गेंद लाए थे, क्योंकि आइसीसी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि खिताबी मुकाबला ड्यूक्स की गेंद से होगा।
विराट ने बताया जब भी जैमीसन से मैं नेट अभ्यास के दौरान ड्यूक्स गेंदों से गेंदबाजी करने के लिए कहता तो कीवी गेंदबाज मना कर देते थे। जैमीसन इसलिए भी विराट के खिलाफ ड्यूक्स गेंद से गेंदबाजी नहीं करते थे कि कहीं वे उनकी कलाकारी को पकड़ न लें। जैमीसन की ये सोच उनके लिए वरदान साबित हुई और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दोनों पारियों में जैमीसन ने कोहली को आउट कर अपने देश को खिताब दिलाया।