Kyrgyzstan Foreign Students : किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में अंतरराष्ट्रीय छात्रों (International students) पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला किया है। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को छात्रों को ‘घर के अंदर रहने’ की सलाह दी है। किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर स्थिति को शांत बताया है। दूतावास ने कहा, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें। हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है।’
पढ़ें :- Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake : श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायका तीन दिवसीय भारत दौरे पर, PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे
इस बीच विदेश मंत्री ने एस जयशंकर ने ट्वीट कर छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी है। हिंसा की खबरों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि वह “बिश्केक में स्थिति पर नजर रख रहे हैं” । उन्होंने लिखा, ‘बिश्केक में भारतीय छात्रों (Indian students) की सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थिति अब शांत है। छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की पुरजोर सलाह।