Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जांच टीम ने 14 लोगों को आरोपी बनाया है। इस घटना के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) हैं। वहीं, अब गृहराज्य मंत्री के एक रिश्तेदार को भी आरोपी मनाया गया है। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बड़ा हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को घेरते हुए प्रियंका ने कहा कि, वे रक्षक के पद पर हैं, लेकिन भक्षक के साथ खड़े हैं।
पढ़ें :- योगी सरकार ने एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को किया निलंबित,भूमि पैमाइश में लापरवाही मामले में बड़ा एक्शन
दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। वहीं, अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद विपक्ष और ज्यादा हमलावर हो गया है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘झूठी माफी और कानून वापस लेने जैसे चुनावी कदम भी मोदी जी की किसान विरोधी सोच को ढक नहीं सकते। वे रक्षक के पद पर हैं, लेकिन भक्षक के साथ खड़े हैं। लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्जशीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ही किसानों को कुचलने की घटना के मुख्य आरोपी हैं’।
झूठी माफी और कानून वापस लेने जैसे चुनावी कदम भी मोदी जी की किसान विरोधी सोच को ढक नहीं सकते।
वे रक्षक के पद पर हैं, लेकिन भक्षक के साथ खड़े हैं।
लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्जशीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ही किसानों को कुचलने की घटना के मुख्य आरोपी हैं…1/2— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 3, 2022
पढ़ें :- BJP सरकार अगर सोच रही है लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी तो ये उसकी ‘महा-भूल’ : अखिलेश यादव
साथ ही प्रियंका (Priyanka Gandhi ) ने कहा कि, लेकिन नरेंद्र मोदी जी के सरंक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर जांच की आंच तक नहीं आई और वे अपने पद पर बने हुए हैं। बता दें कि, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में करीब पांच हजार पन्ने की चार्जशीट को दाखिल किया गया है। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के एक और करीबी वीरेंद्र शुक्ला को भी आरोपी बनाया गया है, अब मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा सहित कुल 14 आरोपी हो गए हैं।