Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विपक्ष सरकार पर हमले करने में जुटा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेता लखीमपुर पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर में कांग्रेस नेता पीड़ित किसान के परिजनों से मिलने के लिए पहुंच जाएंगे।
पढ़ें :- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों-देखी, नर्स ने जलाई माचिस और वार्ड में भभकी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था फायर एक्सटिंग्विशर
इससे पहले राहुल गांधी दोपहर में लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वो कांग्रेस नेताओं के साथ सीतापुर पहुंचे और प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए। लखीमपुर खीरी में कांग्रेस नेता मृतक किसान और पत्रकार के परिवार से मुलाकात करेंगे।
लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट हिरासत में
उधर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी लखीमपुर जा रहे थे। इस बीच उन्हें पुलिस प्रशासन ने मूंढापांडे टोल प्लाजा से आगे नहीं बढ़ने दिया गया। मूंढापांडे टोल प्लाजा पर उन्हें रोक लिया गया। रोके जाने पर सचिन ने स्थानीय कांग्रेसियों के साथ अपनी गाड़ी का रुख मुरादाबाद शहर की ओर कर दिया। माना जा रहा है कि वह मुरादाबाद मे पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पहुंचकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।