Lakhimpur Kheri Tikunia case : तिकुनिया काण्ड (Tikunia case) के अहम गवाह और भारतीय किसान यूनियन ( Bhartiya Kisan Union ) के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह (District President Dilbag Singh) पर मंगलवार रात जानलेवा हमला हुआ है। दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) की कार पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और भाग गए। फायरिंग में दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) बाल-बाल बच गए हैं।
पढ़ें :- अश्लील कंटेंट पर रोक, वाली याचिका पर SC ने केंद्र सरकार के साथ OTT व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भेजा नोटिस
दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने बताया कि लखीमपुर से गोला जाते वक्त रात करीब 10 बजे के पास अलीगंज के पास उनकी कार पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की जिसमे दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) बाल-बाल बच गए। दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने बताया कि उन्होंने मामले की तहरीर गोला कोतवाली में दी है। हालांकि उन्होंने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है।