लखनऊ। पर्दाफाश परिवार के सदस्य लखीमपुर खीरी से रिपोर्टर शक्ति धर त्रिपाठी का गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया है। बता दें कि एसडी त्रिपाठी पर्दाफाश परिवार से बीते 10 वर्षों से जुड़े थे। श्री एसडी त्रिपाठी अपने पीछे दो बेटे एक बेटी और पत्नी छोड़ गए हैं।
पढ़ें :- अपर्णा यादव बोलीं- महिला की गरिमा, धर्म या जाति को लेकर टिप्पणी निंदनीय, नीतीश कुमार का कृत्य और संजय निषाद का बयान अमर्यादित, मांफी मांगें
पर्दाफाश कार्यालय में ग्रुप एडिटर पर्दाफाश मुनेंद्र शर्मा ने एसडी त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद दिया। इसके साथ ने ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रभु दिवगंत आत्मा अपने श्रीचरणों में स्थान दें व उन्हें शांति प्रदान करें। साथ ही परिवार को असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ग्रुप एडिटर पर्दाफाश मुनेंद्र शर्मा, एचआर तस्नीम कौसर,अनूप ओझा, शिव बचन मौर्या, संतोष सिंह, अभिमन्यु वर्मा , सुधा, विशाल यादव,सत्यम शुक्ला, भानु मौर्या शामिल थे।