Lalitpur News : यूपी (UP) के ललितपुर जिले (Lalitpur District) के धौर्रा में शनिवार को केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में दौरान पोस्टर में फोटो ना होने पर भड़के भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन (BJP District Panchayat President Kailash Niranjan) ने कार्यकर्ताओं को जूते से मारने की धमकी दी है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार्यकर्ताओं के साथ ही मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी (Minister Manohar Lal Panth alias Mannu Kori) को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
2/1
इसी भाजपा के CM और मंत्रीगण खुलेआम सार्वजनिक रूप से पत्रकारों को अपशब्द बकते हैं तो आखिर भाजपा के अन्य नेता मंत्री कैसे पीछे रहें भला ?भाजपा सांसद अनुराग शर्मा के कार्यक्रम में नाराज होकर गाली बककर वापिस जाते भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष को देख सुन लीजिए
pic.twitter.com/XD7wOtHm2A — SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) June 17, 2023
पढ़ें :- हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति कोई अलग मतभेद नहीं रहा : देवेंद्र फडणवीस
सांसद अनुराग शर्मा (MP Anurag Sharma) के कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन के भड़कने के बाद कार्यकर्ता नाराज हैं। वहीं कार्यक्रम के दौरान पोस्टर में उनकी फोटो नदारद होने के चलते नाराज होकर वह गालियां देते हुये कार्यक्रम स्थल से निकल गये। जानकारी सामने आ रही है कि केन्द्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने पर शनिवार को जिले के तमाम पत्रकारों को लेकर क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा (MP Anurag Sharma) अमरपुर गल्ला मण्डी के सामने निर्माणाधीन आवासीय मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
मेरी फोटो कहीं नहीं लगती
इसी दौरान धौर्रा पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन (BJP District Panchayat President Kailash Niranjan) वहां लगे सरकारी पोस्टर को देखकर भड़क गए और बोले कि मेरी फोटो कहीं नहीं लगती। अब हम जूता चलाएंगे। अब हम जाएंगे नहीं। मुझे किसी का डर नहीं। जहां देखो बदनामी और बेइज्जती कर रहे हैं। केवल वोट मांगने के लिए और चंदा देने के लिए हैं हम। इस मौके पर मंत्री कार्यकर्ताओं के साथ ही अधिकारियों को भी काफी-कुछ कह डाला और गालियां भी दीं।
कार्यक्रम शुरू होने के थोड़ी देर बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन (BJP District Panchayat President Kailash Niranjan) भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करते ही उन्होंने बाहर लगा बैनर और होर्डिंग देखा। वहां लगे बैनर पर राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ (Minister of State Manohar Lal Panth) और एमएलसी रमा निरंजन (MLC Rama Niranjan) की फोटो लगी थी। बैनर पर अपनी फोटो न देख जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन(BJP District Panchayat President Kailash Niranjan) का पारा चढ़ गया उन्होंने भाजपा नेताओं के सामने फोटो न लगाने पर आपत्ति जताई।
इस घटना के दौरान जब जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन (BJP District Panchayat President Kailash Niranjan) बरस रहे थे तभी पीछे से मंत्री मनोहर लाल पंथ कहते हैं। अरे चलो छोड़ो। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने उनको भी लपेट लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष वीडियो में राज्य मंत्री से कहते दिख रहे हैं कि अरे यार ऐसा नहीं, तुम खुद उठकर भाग जाते हो, मंत्री जी विधायक जी खुद भाग जाते हैं। जिनकी फोटो नहीं लगती। हमें प्रवचन दे रहे हो। यह थोड़ी होता है कि बेइज्जत किया जाए।