Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Lamborghini Revuelto : लेम्बोर्गिनी रेवोल्टा भारतीय बाजार में देगी दस्तक, जानें खासियत

Lamborghini Revuelto : लेम्बोर्गिनी रेवोल्टा भारतीय बाजार में देगी दस्तक, जानें खासियत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Lamborghini Revuelto : 6 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है। इटालियन ऑटोमोबाइल निर्माता की Aventador की जगह लेगी। इस कार की खूबियों और खासियतों की बात करें तो Lamborghini Revuelto ऑल-कार्बन मोनोकॉक चेसिस पर बनाई गई है, जिसमें LED हेडलाइट्स, थर्माप्लास्टिक बंपर, एल्यूमीनियम के दरवाजे, Y-आकार की टेललाइट्स, ORVMs, बड़े एयर स्कूप और पिरेली पी जीरो टायर के साथ 21-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत

लेम्बोर्गिनी रेवोल्टा   में 6.5-लीटर,नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर दिए जा सकते हैं। यह इंजन 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स से जोड़ा जा सकता है। यह केवल 2.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 7 सेकंड में 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ये 350 किमी प्रति घंटे से चलती है।

Advertisement