Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Land For Job Scam Live : लालू, राबड़ी और मीसा को कोर्ट से राहत, CBI ने जमानत का नहीं किया विरोध

Land For Job Scam Live : लालू, राबड़ी और मीसा को कोर्ट से राहत, CBI ने जमानत का नहीं किया विरोध

By संतोष सिंह 
Updated Date

Land For Job Scam Live: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार को जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में बुधवार को कोर्ट से राहत मिल गई है। अदालत ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) , राबड़ी देवी (Rabri Devi) और मीसा भारती (Misa Bharati) को जमानत दे दी है। वहीं सीबीआई (CBI) ने इसका विरोध भी नहीं किया।

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

चार्जशीट में हैं इनके नाम

सीबीआई (CBI)  के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की इस साजिश में पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) , बेटी मीसा भारती (Misa Bharati), भारतीय रेलवे में तत्कालीन महाप्रबंधक सौम्या राघवन, मुख्य कार्मिक अधिकारी कमल दीप मेनराई ने उनका साथ दिया। इनके अलावा पटना के महजाबाग, बिहटा के बिंदौल गांव और पटना शहर के निवासियों राज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, रवींद्र रे, किरण देवी, अखिलेश्वर सिंह, रामाशीष सिंह ने भी इस साजिश में अहम भूमिका निभाई।

पिछले साल अक्तूबर में सीबीआई ने दाखिल किया था आरोपपत्र

इन उम्मीदवारों ने प्रत्यक्ष रूप से या अपने निकटतम रिश्तेदारों/परिजनों के माध्यम से तत्कालीन (2004-09 में) केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार के सदस्यों को अपनी जमीन बाजार कीमत से 1/4 से 1/5 तक अत्यधिक रियायती दरों पर बेची थी। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में विशेष जज गीतांजलि गोयल ने सीबीआई (CBI)  के आरोपपत्र को संज्ञान में लेने के बाद हाल ही में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और 14 अन्य को बुधवार के लिए समन किया है। सीबीआई (CBI) ने पिछले साल अक्तूबर में यह आरोपपत्र दाखिल किया था।

पढ़ें :- पीएम मोदी फिर मौका मिला तो ये संविधान बदलेंगे और लोकतंत्र को कमजोर करेंगे : प्रियंका गांधी

2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। अब इसी घोटाले में सीबीआई (CBI) जांच कर रही है।

Advertisement