Sachin Seema Love Story: बीते कई दिनों से सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल डीबेट यहां तक की घर-घर में पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए सीमा पार कर आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के चर्चे खूब सुर्खियों में है। अब सोशल मीडिया में एक वीडियो और वायरल हो रहा है यह वीडियो सचिन के पड़ोसन का है।
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
जो सचिन के बारे में अपनी राय रखती नजर आय़ी थी। इसी वीडियो पर फेमस प्रोडूसर यशराज मुखाते ने सचिन की पड़ोसन का ऐसा वीडियो बनाया है जिसे सुनकर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।
सचिन की पड़ोसन ने जिस अनोखे अंदाज में सचिन पर टिप्पणी की थी जिसमें उसने कहा था लप्पू सा सचिन, झिंगूर सा लड़का….. है क्या वो…इन लाइनों को फेमस म्यूजिक प्रोडूसर यशराज मुखाते ने एक नया ट्रैक बनाया है।
लप्पू सा सचिन, झिंगूर सा लड़का के इस वीडियो को बेहतरीन बैंकग्रांउड म्यूजिक के साथ तैयार किया गया है। जैसे ही प्रोडूसर यशराज मुखाते ने सचिन की पड़ोसन वाला यह गीत इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वैसे ही देखते ही देखते इस वीडियो ने सोशल मीडिया में धूम मचा दी।
अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सचिन की पड़ोस में रहने वाली ये महिला का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो मीडिया से बात करते समय अपनी राय बता रही थी इस दौरान महिला सचिन के बारे में ऐसा कुछ कह जाती है कि वहां मौजूद सभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते है।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
वीडियो में महिला कहती है कि प्यार के लिए कोई कारण होना चाहिए, नार्मल सी बात है।आदमी तो आदमी होना चाहिए। वो कीड़ा सा लड़का..झींगुर सा..सूखा। कभी तेज हवा चल जाए तो पता नहीं कितनी दूर जाके पड़ेगा….उसके मुंह से आवाज तो निकलती नहीं….वो है क्या लप्लू सा सचिन…झींगूर सा लड़का..।