मुंबई: बॉलीवुड अक्की कुमार की फिल्म बेलबॉटम (bellbottom) का ट्रेलर (trailer) देखने वालों के लिए ट्रेलर में सरप्राइज एलिमेंट लारा दत्ता (Lara Dutta) के रूप में आया। बेल बॉटम (bellbottom) 1984 की घटना पर आधारित एक स्पाई थ्रिलर (spy thriller) है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, लारा दत्ता (Lara Dutta) ने इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका निभाई है। बेल बॉटम ट्रेलर में पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में 46 वर्षीय एक्ट्रेस के ऑनस्क्रीन ट्रांसफॉर्मेशन (onscreen transformation) का खुलासा हुआ और ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए।
OMG.. she is #LaraDutta
unrecognisable.. amazing #BellBottom pic.twitter.com/U2oxRnRXIq — Niilam Paanchal (@niilampaanchal) August 3, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता बेल बॉटम के ट्रेलर में पहली नजर में पहचानना मुश्किल है। वे बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह दिख रही हैं. मंगलवार शाम को बेल बॉटम ट्रेलर जारी होने के बाद “#LaraDutta” टॉप ट्विटर ट्रेंड में रहा।