Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Large Boot Space Cars: कम कीमत और सबसे ज्यादा बूट स्पेस के साथ आती है ये कारें

Large Boot Space Cars: कम कीमत और सबसे ज्यादा बूट स्पेस के साथ आती है ये कारें

By Abhimanyu 
Updated Date

Large Boot Space Cars: कार खरीदते समय लोग इंटीरियर, माइलेज, इंजन और कलर ऑप्शन कई बातों को ध्यान में रखते हैं। इस खूबियों के अलावा लोगों का झुकाव बूट स्पेस वाली कारों पर भी रहता है ताकि जब वह कार से ही कही ट्रिप पर जाएं तो जरूरी सामान को रखने के लिए जगह की कमी न हो। ऐसे में हम आपके लिए सबसे अधिक बूट स्पेस के साथ आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो इंडियन मार्केट में मौजूद हैं। आइये जानते हैं इन कारों के बारे में…

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

ज्यादा बूट स्पेस वाली कारें

1- रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) : इंडियन मार्केट में रेनॉ ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

2- मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) : इंडियन मार्केट में मारुति की अर्टिगा सबसे अधिक बिकने वाली फैमली कार है, जिसकी एक्स शोरुम कीमत 9.68 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में तीसरी सीट को फोल्ड करने पर 550 लीटर तक का बूट स्पेस मिल जाएगा।

3- मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) : मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान कार सियाज की एक्स शोरूम 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको 510 लीटर तक का बूट स्पेस मिल जाएगा।

पढ़ें :- Bajaj Pulsar RS200 Bike : भारत में लॉन्च हुई बजाज पल्सर RS200 बाइक बाइक , जानें कीमत और खासियत

4- होंडा अमेज (Honda Amaze) : इंडियन मार्केट में होंडा की अमेज काफी अधिक सेल होती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.13 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

5- टाटा टिगोर (Tata Tigor) : मार्केट में टाटा की सबसे अधिक कार बिकने वाली की लिस्ट में टिगोर भी शामिल है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में 419 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और यह पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध है।

Advertisement