Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हापुड़ घटना के विरोध में वकीलों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,न्याय न मिलने तक न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता: मुलायम सिंह यादव

हापुड़ घटना के विरोध में वकीलों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,न्याय न मिलने तक न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता: मुलायम सिंह यादव

By संतोष सिंह 
Updated Date

माती (कानपुर देहात) । देश को आजाद कराने में अधिवक्ताओं की अग्रणी भूमिका रही, परंतु यह दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधिवक्ता आज भी गोली लाठी खा रहे हैं। उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात जनपद न्यायालय परिसर कानपुर देहात में अधिवक्ताओं के बीच व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद हापुड़ में निहत्थे अधिवक्ताओं पर न्यायालय परिसर के अंदर पुलिस द्वारा अकारण लाठीचार्ज किया गया जो गम्भीरता चिंता की बात है ।

पढ़ें :- मुलायम के गढ़ मैनपुरी में दहाड़े योगी, कहा-अखिलेश के कृत्यों से नेताजी को हो रहा होगा कष्ट, कैसे उनके सुपुत्र ने पार्टी को कांग्रेस के पास रख दिया गिरवी ?

उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जनपद कानपुर देहात में अधिवक्ता हड़ताल पर रहकर उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर देहात, अमित कुमार राठौर अपर जिला अधिकारी कानपुर देहात को सौंप कर धरना दिया ।

ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से मुलायम सिंह यादव अध्यक्ष, अमर सिंह भदौरिया महामंत्री जिला बार एसोसिएसन कानपुर देहात ,राधेश्याम कटियार अध्यक्ष , संजय सिंह शिशौदिया महा मंत्री एकीकृत बार एसोसिएसन कानपुर देहात, जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएसन कानपुर देहात ,चौधरी सम्पत लाल ,रमेश चन्द्र सिंह ,गौर रविन्द्र नाथ मिश्रा, वकार अहमद ,चांदनी रिजवी ,विश्वनाथ सिंह ,सुभाष चन्द्र गोपाल मिश्रा, वीरेन कटियार , धर्मेंद्र यादव ,महेंद्र सिंह ,मान सिंह पाल , विश्वनाथ कटियार , सर्वेंद्र सिंह ,गोविंद सिंह आदि सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे ।

पढ़ें :- अब करहल सीट पर फूफा और भतीजा होंगे आमने-सामने, भाजपा ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव को दिया टिकट
Advertisement