नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) में हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म अल्लु अर्जुन के एक गाने श्रीवल्ली ने धमाल मचा रखा है। हर व्यक्ति इस गाने पर डांस करके अपना वीडियो वायरल करा रहा है। डेविड वॉर्नर, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे कई क्रिकेटर इसके डॉयलॉग्स की कॉपी कर चुके हैं।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी यह फिल्म अब काफी फेमस हो रहा है और वहां के क्रिकेटर्स भी इस मूवी की एक्टिंग करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी ‘पुष्पा’ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Video Viral)हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ के साथ पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली गाने के हुक स्टेप को कॉपी कर रहे हैं। राशिद ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है।