मुरादाबाद:- मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्रोथ सेंटर के जंगलों में पिछले कई महीनों से आतंक मचा रहे तेंदुए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. ग्रामीणों की शिकायत और लगातार बढ़ रहे हमलों के चलते विभाग ने इलाके में अलग अलग जगह 3 पिंजरे लगाए थे. बृहस्पतिवार को अचानक एक पिंजरे में तेंदुआ फंस गया. वन विभाग की टीम पहले तेंदुए का मेडिकल कराएगी उसके बाद उसको जंगल में छोड़ेगी.
पढ़ें :- मुरादाबाद में टीचर BLO ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट में लिखा “रात-दिन काम करता रहा, SIR का टारगेट पूरा नहीं हुआ”
हर साल मुरादाबाद जनपद में कही ना कही तेंदुए का आतंक देखने को मिलता हैं. मुरादाबाद की सीमा उत्तराखंड के जिम कॉबेट से लगी होने की वजह से अक्सर जंगली जानवर मुरादाबाद की सीमा में आ जाते हैं. जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्रोथ सेंटर के जंगलों में पिछले कई महीनों से आतंक मचाने वाले तेंदुए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने गुरुवार को पकड़ लिया. ग्रामीणों की लगातार शिकायतों और तेंदुए के हमलों की बढ़ती घटनाओं के चलते वन विभाग ने इलाके में विशेष अभियान चलाया था. गुरुवार की सुबह लगाए गए पिंजरों में से एक में अचानक तेंदुआ फंस गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. बताया जा रहा है कि हाल ही में नागलिया गांव में तेंदुए ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल और गहरा गया था. खेतों में काम करने वाले लोग शाम ढलते ही घर लौट आते थे और कई दिनों से बच्चे व महिलाएं जंगल या सुनसान रास्तों पर जाने से डर रही थीं. ग्रामीणों ने लगातार वन विभाग से गुहार लगाई, जिसके बाद विभाग ने इलाके में निगरानी और गश्त तेज कर दी थी. गुरुवार को जैसे ही तेंदुए के पिंजरे में फंसने की खबर फैली, आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोग पिंजरे में कैद तेंदुए को देखने के लिए भीड़ लगाकर खड़े हो गए. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस टीम भी पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पकड़ा गया तेंदुआ शायद अकेला नहीं है. उनका अनुमान है कि जंगल में उसके परिवार के अन्य सदस्य भी हो सकते हैं. क्योंकि पिछले दिनों कई बार अलग-अलग स्थानों पर तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिली थी. इसी वजह से ग्रामीण पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं और अब भी सतर्कता बरत रहे हैं. वन विभाग के रेंजर रिजु कंसल ने बताया कि पकड़े गए तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और फिलहाल उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा विभाग की प्राथमिकता है. इसीलिए जंगलों में गश्त को और बढ़ाया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इलाके में अन्य तेंदुए पाए गए तो उन्हें भी सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में स्थानांतरित किया जाएगा.
सुशील कुमार सिंह
मुरादाबाद
पढ़ें :- निर्यातक के घर लूट करने वाले लुटेरो के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक का ऑफ एनकाउंटर दो गिरफ्तार, 4 किलो से अधिक चांदी का सामान बरामद