निचलौल (महराजगंज)। वन रेंज के जंगल से सटे झुलनीपुर नहर पटरी पर रविवार को घास चर रही एक बकरी को तेंदुआ ने अपना शिकार बना लिया। जिसकी भनक लगने के बाद आसपास के लोगों में दहशत है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
ग्रामीण सुनील, फजीउल्लाह, सलाउद्दीन, याकूब आदि ने कहा कि मोनू की पत्नी बकरियों को लेकर निचलौल रेंज के जंगल से सटे होकर गुजरी झुलनीपुर नहर पटरी के किनारे चरा रही थी। बकरियां घास चरते हुए जंगल के झाड़ियों के पास जा पहुंची। इसी बीच झाड़ियों के बीच छिपे तेदुएं ने झुंड में चर रही बकरियों पर हमला बोल दिया। बकरियां तेदुएं से जब तक भागने की कोशिश करती। तब तक तेंदुआ एक बकरी को दबोच लिया। उसके बाद बकरी को लेकर जंगल में चला गया। वहीं, बकरी चरा रही मोनू की पत्नी आनन फानन शोर मचाते हुए भागने लगी। जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
रेंजर सुनील राव ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। गांव में टीम भेजी गई है। लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।