Pakistan in T20 World Cup 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह ही अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम अपने शुरुआती दो मैच यूएसए और भारत के खिलाफ गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही है। अब लगता है कि पाकिस्तान को ‘कुदरत का निजाम’ भी शायद भी नहीं बचा पाएगा।
पढ़ें :- शादी से खुद को रोक नहीं पाये अफगानी स्पिनर Rashid Khan; तोड़ दिया फैंस को किया यह बड़ा वादा
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में सभी चारों ग्रुप से दो-दो टीमें क्वालिफाई करने वाली है। जिसमें ग्रुप ए में भारत और यूएसए के क्वालिफिकेशन के चांस सबसे ज्यादा है, क्योंकि दोनों टीमें अपने 4 में से 2 मैच जीत चुकी हैं। दोनों टीमें दो में से एक भी मैच जीतती हैं तो सुपर-8 में पहुंच जाएंगी। जबकि दो मैच हराने के बाद पाकिस्तान की हालत बहुत खराब है। अगर टीम एक और मैच हारती है या एक भी मैच बारिश के कारण रद्द है तो वह सुपर-8 में क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर हो जाएगी।
पाकिस्तान टीम को अपने अगले दो मैच आयरलैंड और कनाडा के खिलाफ खेलना है। इन मैचों में पाकिस्तान को हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अगर पाकिस्तान दोनों में से एक भी मैच हार जाता है तो सुपर-8 से बाहर हो जाएगा। बता दें कि 11 और 12 जून को न्यूयॉर्क में बारिश के आसार है, जिसमें 11 जून को पाकिस्तान बनाम कनाडा और 12 जून को भारत बनाम अमेरिका मैच है, अगर कोई एक भी मैच बारिश से धुलता है, तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा।