Asia Cup 2023 schedule : एशिया कप 2023 के शेड्यूल (Asia Cup 2023 schedule) का क्रिकेट फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब यह इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह (Jay Shah) ने बुधवार (19 जुलाई) को टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और भारत अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा।
पढ़ें :- PAK vs ENG: जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाक गेंदबाजों को जमकर धोया; पहली पारी में दोनों खिलाड़ियों का दोहरा शतक
इस बार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जा रहा है, टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार टीम इंडिया (Team India) अगर फाइनल तक पहुंचती है तो उसे 15 दिनों के अंतराल में 6 वनडे मैच खेलने होंगे, जो खिलाड़ियों के लिए काफी थका देने वाला हो सकता है। इसके बाद तुरंत बाद यानी भारतीय सरजमीं पर अक्टूबर में शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में टीम इंडिया भाग लेगी। ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस को बरकरार रखना है एक बड़ी चुनौती होगी।
खिलाड़ियों के चोटी होने का खतरा
एशिया कप 2023 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Srilanka) में किया जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप स्टेज में 2 मैच खेलने होंगे। इसके बाद अगर टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करती है तो सुपर-4 में तीन मैच खेलने होंगे। अगर फाइनल में पहुंची तो उसे कुल 6 मैच खेलने होंगे। इस टूर्नामेंट में टीम के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस दौरान अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो इसका असर सीधे वर्ल्ड कप पर पड़ेगा। वहीं, 15 दिनों के भीतर 6 वनडे मैच खेलने से खिलाड़ियों को मानसिक थकावट से भी जूझना पड़ सकता है। जिसका असर वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के परफ़ॉर्मेंस पर भी हो सकता है।
बता दें कि पहले से टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहे हैं, इस खिलाड़ियों में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल और बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है। हालांकि तीनों ही खिलाड़ियों ने नेट में पसीना बहाते नजर आए हैं। माना जा रहा है कि बुमराह और अय्यर एशिया कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ी एशिया कप का भी हिस्सा होंगे।