Levana Hotel Fire : लेवाना होटल अग्निकांड ( Levana Hotel Fire) मामले की जांच रिपोर्ट शनिवार को शासन को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट में 6 विभागों की सीधे जिम्मेदारी तय की गई है। इस मामले की रिपोर्ट चीफ सेक्रेटरी होम संजय प्रसाद (Chief Secretary Home Sanjay Prasad) को सौंप दी गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और अग्निशमन अधिकारियों (Fire Officers) को लेवाना होटल अग्निकांड ( Levana Hotel Fire) के लिए दोषी माना गया है।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में अवैध तरीके से बनाए गए होटलों की एक लिस्ट भी जांच रिपोर्ट के साथ सौंपी गई है। लेवाना होटल अग्निकांड ( Levana Hotel Fire) के बाद से हरकत में आई यूपी सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। अग्निकांड की जांच कर रहे लखनऊ कमिश्नर और पुलिस आयुक्त ने अपनी संयुक्त शासन को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA), लेसा, जिला प्रशासन, अग्निशमन विभाग , नगर निगम और आबकारी विभाग को अग्निकांड के लिए जिम्मेदार माना गया है।
अग्निकांड के लिए जिम्मेदार अफसरों और इंजीनियरों के नामों का भी उल्लेख किया गया है।रिपोर्ट में राजधानी लखनऊ में अवैध तरीके से बनाए गए होटलों की सूची भी सौंपी गई है। मानक विहीन होटलों पर कार्यवाही करने की बात भी रिपोर्ट में है। अब शासन दोनों कमिश्नर की रिपोर्ट पर पर लेवाना होटल अग्निकांड ( Levana Hotel Fire) में कार्रवाई करेगा। बता दें कि लेवाना स्वीट्स होटल में लगी आग में 4 लोगों की मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि होटल में आग लगने को लेकर सुरक्षा इंतजाम नाकाफी थे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench) ने भी लेवाना सुइट्स होटल (Levana Suites Hotel) में हुए अग्निकांड पर संज्ञान लेते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। मामले में हाईकोर्ट ने चीफ फायर अफसर (Chief Fire Officer) को भी कहा कि ऐसी इमारतों का ब्यौरा निकाला जाए जिनके यहां आग लगने की स्थिति में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। लेवाना होटल अग्निकांड मामले में अब 22 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई होने वाली है।