हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं। शक्ति की पूजा का महापर्व नवरात्रि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू हो रहा है और इसी दिन से नव संवत्सर की भी शुरुआत हो जाती है। इस दिनों हम माता रानी के गाने सुनते हैं।
पढ़ें :- Video- पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और अब प्रशंसकों ने गाली-गलौज कर किया विराट का अपमान, फिर टूटा किंग कोहली के सब्र का बांध
इस बार नवरात्र में चार योग का विशेष संयोग बन रहा है।
पूरे 9 दिनों के नवरात्र के साथ माता का आगमन नौका और प्रस्थान डोली पर होगा जो बहुत शुभकारी बताया जा रहा है।
पढ़ें :- Mikhail Kavelashvili : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली बने जॉर्जिया के राष्ट्रपति
इन विशेष दिनों में लोग 9 दिनों का उपवास रखते हैं। मास की नवरात्रि इस बार बुधवार, 22 मार्च को शुरू हो रही है
जो 30 मार्च तक रहेगी। जो संपूर्ण 9 दिवसीय नवरात्र है। इसमें तिथियों की घटबढ़ नहीं है।