Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. नवरात्रि के दिनों में इन गानों को सूने, मन होगा पसन्न

नवरात्रि के दिनों में इन गानों को सूने, मन होगा पसन्न

By प्रिया सिंह 
Updated Date

हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं। शक्ति की पूजा का महापर्व नवरात्रि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू हो रहा है और इसी दिन से नव संवत्सर की भी शुरुआत हो जाती है। इस दिनों हम माता रानी के गाने सुनते हैं।

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

इस बार नवरात्र में चार योग का विशेष संयोग बन रहा है।

पूरे 9 दिनों के नवरात्र के साथ माता का आगमन नौका और प्रस्थान डोली पर होगा जो बहुत शुभकारी बताया जा रहा है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं

इन विशेष दिनों में लोग 9 दिनों का उपवास रखते हैं। मास की नवरात्रि इस बार बुधवार, 22 मार्च को शुरू हो रही है

जो 30 मार्च तक रहेगी। जो संपूर्ण 9 दिवसीय नवरात्र है। इसमें तिथियों की घटबढ़ नहीं है।

पढ़ें :- Israeli PM Netanyahu : इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर पर दागे गए दो फ्लैश बम , कोई नुकसान नहीं हुआ
Advertisement