Ind vs eng: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले(hedingle) स्टेडियम में खेला रहा है। आज टेस्ट का चौथा (Forth day) और महत्वपूर्ण दिन है। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
बुमराह और रविंद्र जडेजा की जोड़ी इस समय क्रीज(Cruz) पर मौजूद है। भारत ने पहले सेशन में 5 विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद शमी 6 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर क्लीन बोल्ड (Clean bold) हुए। भारत अभी भी इंग्लैंड से 82 रन पीछे है। इस तरह भारत अगर मैच गवां देता है तो पारी और बड़े अंतर से मैच हार जाएगा।