Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Modi cabinet expansion: केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार, सिंधिया, राणे, सोनोवाल, अनुराग समेत इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

Modi cabinet expansion: केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार, सिंधिया, राणे, सोनोवाल, अनुराग समेत इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार शुरू हो गया है। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेता शपथ ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए 43 नेताओं का चयन किया गया है। इन मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हो गया है और नारायण राणे ने शपथ ले ली है। इसके साथ ही सर्बानंद सोनोवाल और वीरेंद्र कुमार और उनके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शपथ ली। सिंधिया के बाद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली।

पढ़ें :- भारत की यात्रा टालकर चीन पहुंचे एलन मस्क; जानें क्या रही टेस्ला के CEO की मजबूरियां

. इसके साथ ही जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह, अश्विनी वैष्ण और एलजेपी के नेता एवं चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस ने भी ली कैबिनेट मंत्री के पद की शपथ ली।

. किरन रिजिजू ने पद की शपथ ली।
. हरदीप सिंह पुरी ले रहे कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, पुरी केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं।

. भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली।
. पुरूषोत्तम रूपाला ने ली शपथ।
. जी किशन रेड्डी ने ली मंत्री पद की शपथ।
. अ​नुराग ठाकुर ने ली मंत्री पद की शपथ।
. पंकज चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ।
. अनुप्रिया सिंह पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली।
. एसपी सिंह बघेल ने ली शपथ।
. राजीव चंद्रशेखर ने ली शपथ।
.  शोभा करंदाजे ने मंत्री पद की शपथ।
. भानु प्रताप वर्मा ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ।
.  दर्शना जरदोश ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. मीनाक्षी लेखी ने राज्यमंत्री पद की शपथ।
.अन्नपूर्णा देवी ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. ए नारायणस्वामी ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. कौशल किशोर ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. अजय भट्ट ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. बीएल वर्मा ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. अजय कुमार ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. देवुसिंह चौहान ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. भगवंत खुबा ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. कपिल पाटिल ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. प्रतिमा भौमिक ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. डॉ. सुभाष सरकार ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. भागवत किशनराव कराड ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. भारती पवार ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. विश्वेश्वर टुडू ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. शांतनु ठाकुर ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. डॉ मुंजपारा महेंद्रभाई ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. जॉन बार्ला ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. डॉ एल मुरुगन ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।
. निशीथ प्रमाणिक ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ।

पढ़ें :- RCB ने जीता टॉस, GT करेगी पहले बल्लेबाजी; यहां चेक करें प्लेइंग-XI
Advertisement