Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसानों की कर्जमाफी, KG से लेकर PG तक शिक्षा मुफ्त…जानिए ​छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में क्या-क्या किए वादे?

किसानों की कर्जमाफी, KG से लेकर PG तक शिक्षा मुफ्त…जानिए ​छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में क्या-क्या किए वादे?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस की तरफ से कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें किसानों के कर्ज माफ, 200 यूनिट बिजली फ्री, सभी सरकारी स्कूल कॉलेज में KG लेकर PG तक मुक्त शिक्षा समेत अन्य वादे किए हैं।

पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किए ये प्रमुख वादे…
. पहले की तरह इस बार भी होगा किसानों का कर्ज माफ
. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
. सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शिक्षा मुफ्त
. तेंदूपत्ता तेंदूपते का प्रति बोरा 5000 रुपया और 4000रु सालाना बोनस भी
. अब धान को मिलेगा 3200 रुपये ​प्रति क्विटंल
. 200 यूनिट बिजली ​फ्री
. गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी
. भूमिहीनों को मिलेंगा 10,000 रुपये प्रतिवर्ष
. 10 लाख रुपये तक का इलाज फ्री

Advertisement