Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग जारी है। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं। चुनाव के दौरान कई जगहों पर ईवीएम के खराब होने की शिकायत भी चुनाव आयोग से की गई। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में पांच बजे तक 52.02 फीसदी मतदान हुआ है।
पढ़ें :- मां बनैलिया स्थापना दिवस: झांकी के दर्शन को उमड़ी भीड़, फार्मेसी कॉलेज ने किया प्रसाद वितरण
UP में पांच बजे तक 52.02 फीसदी मतदान
.इलाहाबाद में 49.30 प्रतिशत वोटिंग
.अंबेडकर नगर में 59.53 प्रतिशत वोटिंग
.आजमगढ़ में 54.20 प्रतिशत वोटिंग
.बस्ती में 55.03 फीसदी मतदान
.भदोही में 50.67 प्रतिशत वोटिंग
.डुमरियगंज में 50.62 फीसदी मतदान
.जौनपुर में 52.65 प्रतिशत वोटिंग
.लालगंज में 52.86 फीसदी मतदान
.मछलीशहर में 52.10 फीसदी मतदान
.फुलपुर में 46.80 प्रतिशत मतदान
.प्रतापगढ़ में 49.65 फीसदी मतदान
.संत कबीर नगर में 51.11 प्रतिशत मतदान
.श्रावस्ती में 50.71 फीसदी वोटिंग
.सुल्तानपुर में 53.60 प्रतिशत मतदान