Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में पहले चरण के मतदान (First Phase , Voting) के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। बता दें, पहले चरण में देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर कुल 1625 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार, चुनाव प्रचार थम जाने के बाद सार्वजनिक सभा या जुलूस जैसे कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।
पढ़ें :- Viral video: गले में पहने नोटो की माला में से दस रुपए का नोट के लिए जान पर खेल गया दूल्हा, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
इन राज्यों में डाले जाएंगे वोट
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण में 19 अप्रैल को देश के जिन 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव होना है उसमें यूपी की 8, बिहार की 4, तमिलनाडु की 39, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय की 2, राजस्थान की 12, एमपी की 6, उत्तराखंड की 5, असम की 4, मणिपुर की 2, अरुणाचल की 2, महाराष्ट्र की 5, छत्तीसगढ़ की 1, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की 1, त्रिपुरा की एक, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1, पुडुचेरी की 1 सीट शामिल हैं।
पहले चरण में यूपी की इन 8 सीटों पर मतदान
पहले चरण में यूपी (UP) की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिनमें सहारनपुर, रामपुर, पीलीभीत, कैराना, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और नगीना शामिल हैं। चर्चित सीट पीलीभीत से इस बार बीजेपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद चुनावी मैदान में हैं। वहीं, कैराना से भाजपा ने प्रदीप चौधरी तो सपा ने इकरा हसन को टिकट दिया है। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) ने संजीव बालियान को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं सपा ने जाट नेता हरेंद्र मलिक पर भरोसा जताते हुए इस सीट से मैदान में उतारा है।
पढ़ें :- बगैर मोदी जी के आशीर्वाद से कौन सा देश केवल अडानी को चुनेगा, हम ये चाहते हैं JPC का हो गठन : खरगे
बिहार की 4 सीटों पर चुनाव
बिहार की कुल 4 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की इन चार सीटों में नवादा, गया, औरंगाबाद और जमुई शामिल है। बता दें, जमुई लोकसभा सीट (Jamui Lok Sabha Seat) से लोजपा (रा) के अरुण भारती चुनावी मैदान में हैं। अरुण भारती लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के बहनोई हैं। वहीं, औरंगाबाद सीट पर भाजपा ने सुशील कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। इनका मुकाबला लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद (RJD) के उम्मीदवार अभय कुमार सिन्हा से है।